Union Bank Assistant Manager Bharti 2025: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, Union Bank में निकली 500 Assistant Manager की भर्ती, जाने फुल डिटेल

Union Bank Assistant Manager Bharti 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से Union Bank Assistant Manager Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 500 पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और 20 मई 2025 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी, जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा और अन्य जरूरी दस्तावेज। भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज़ों की जांच शामिल होगी।

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका है। समय पर आवेदन करें और तैयारी शुरू कर दें ताकि इस शानदार अवसर को हासिल किया जा सके।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

Union Bank Assistant Manager Bharti 2025 Overview

Organization NameUnion Bank of India
Post NameAssistant Manager
Advertisement No.UBRP 2025-26
Total Vacancies500
EligibilityMale & Female
Application ModeOnline only
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

Union Bank Assistant Manager Bharti 2025 महत्वपूर्ण तिथि

Union Bank Assistant Manager Vacancy अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 30 April 2025 से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 20 May 2025 है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है।

Union Bank Assistant Manager Bharti 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 12 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

Union Bank Assistant Manager Bharti 2025 आवेदन शुल्क

Gen/ OBC/ EWSRs. 1180/-
SC/ ST/ PWDRs. 177/-

Union Bank Assistant Manager Bharti 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

Post NameVacancyQualification
Assistant Manager (Credit)250Graduate + CA/CMA/CS OR MBA/PGDM with 60 % Marks
Assistant Manager (IT)250B.E/ B.Tech/ MCA/ M,Sc/ M.Tech in Related Field + 1 Year Post Qualification Exp.

Union Bank Assistant Manager Bharti 2025 चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपका एग्जाम होगा
  • इसके बाद ग्रुप डिसीजन होगा
  • आपका इंटरव्यू टेस्ट होगा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे
  • मेडिकल टेस्ट होगा

Read More Post: DSSSB Warder, Matron और Assistant Superintendent का एडमिट कार्ड जारी, यहां से फटाफट डाउनलोड करो

Union Bank Assistant Manager Exam Pattern

SectionQuestionsMarksDuration
Quantitative Aptitude2525
Reasoning2525
English Language252575 Mins
Professional Knowledge7515075 Mins
Total150225150 Mins

Union Bank Assistant Manager Bharti 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment