South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025: 12वीं पास के लिए तगड़ी खुशखबरी, South Indian Bank में Junior Officer की भर्ती शुरू, अभी करें आवेदन

South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से South Indian Bank Junior Officer Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

South Indian Bank ने Junior Officer / Business Promotion Officer के पदों पर भर्ती निकाली है। ये एक प्राइवेट बैंक है जो केरल के त्रिशूर में है और पूरे देश के लोग इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये नौकरी कॉन्ट्रैक्ट पर दी जाएगी, यानी कुछ समय के लिए होगी, जिसमें आपको बैंक की तरफ से सेल्स का काम करना होगा और आपको टारगेट भी दिए जाएंगे।

इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 19 मई 2025 से हो चुकी है और आखिरी तारीख 26 मई 2025 है। जो भी लोग इस जॉब में रुचि रखते हैं, उन्हें सिर्फ बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से ही ऑनलाइन फॉर्म भरना है। किसी भी और तरीके से भेजा गया फॉर्म मान्य नहीं होगा।

इस पोस्ट पर नौकरी मिलने के बाद बैंक आपको सालाना करीब ₹7.44 लाख तक सैलरी देगा। अगर आपका काम अच्छा रहेगा, तो आगे चलकर आपको प्रमोशन भी मिल सकता है और बैंक में स्थाई (परमानेंट) नौकरी का मौका भी मिलेगा।

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में काम करना चाहते हैं और आपके पास ज़रूरी योग्यता है, तो ये एक अच्छा मौका है। ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट जरूर देखें और समय रहते आवेदन करें।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025 Overview

Organization NameSouth Indian Bank
Post NameJunior Officer / Business Promotion Officer
Job TypeContract-based (initially for 3 years, renewable)
EligibilityMale & Female
Salary₹7.44 Lakhs per annum (CTC including allowances and benefits)
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

South Indian Bank Junior Officer Vacancy अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 19 May 2025 से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 26 May 2025 है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है।

South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 28 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

General₹500/-
SC/ST₹200/-

South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

Post NameTotal PostsQualification
Junior Officer / Business Promotion OfficerNotify LaterGraduation in any stream

South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपका ऑनलाइन एग्जाम होगा।
  • इसके बाद आपका पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा।

South Indian Bank Junior Officer Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment