PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025: PGIMER Chandigarh भर्ती का नोटिस आया, Group B और C पोस्ट्स के लिए निकली भर्ती

PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से PGIMER Chandigarh Group B & C Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 23 June 2025 तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 18 July 2025 तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

PGIMER (पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च), चंडीगढ़ ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती 114 पदों के लिए निकाली गई है, जो कि ग्रुप B और ग्रुप C के अंतर्गत आती है। इसमें से 51 पद चंडीगढ़ सेंटर के लिए हैं और 63 पद पंजाब के संगरूर स्थित सैटेलाइट सेंटर के लिए रखे गए हैं। यह सभी भर्तियां सीधी भर्ती (Direct Recruitment) के तहत होंगी।

भर्ती का नोटिफिकेशन Advt. No. PGI/RC/048/2025/5706 दिनांक 03 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 4 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता (Eligibility), उम्र सीमा (Age Limit), वेतनमान (Pay Scale) और चयन प्रक्रिया (Selection Process) की जानकारी जरूर चेक कर लें।

इस भर्ती में मेडिकल, टेक्निकल, क्लर्क और अन्य सपोर्ट स्टाफ जैसी पोस्ट शामिल हो सकती हैं। आवेदन सिर्फ PGIMER की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही किए जाएंगे।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025

Organization NamePGIMER Chandigarh
Post NameVarious Group B & C Posts
Advertisement No.PGI/RC/048/2025/5706
Total Vacancies114 (51 for PGIMER Chandigarh, 63 for Sangrur)
Last Date to Apply04 August 2025
Application ModeOnline only
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025 अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 04 July 2025 से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 04 August 2025 है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है। इस भर्ती की एग्जाम डेट 17 मई 2025 को जारी कर दी गई है।

PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 35 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

SC/ST5 years
OBC3 years
PwBD (UR)10 years
PwBD (OBC)13 years
PwBD (SC/ST)15 years
Central Govt EmployeesUp to 5–10 years
Ex-ServicemenAs per rules
Widows/Divorced WomenUp to 35–40 years

PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

General/OBC/EWS₹1500/-
SC/ST₹800/-

PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

Post NameGroupTotal Posts
Legal AssistantB1
Jr. Technician (Lab)B31
Jr. Technician (X-ray)B6
Jr. Technician (Radiotherapy)B3
Technician O.T.B4
Dental Hygienist Grade-IIB2
Assistant DieticianB2
ReceptionistC1
Junior AuditorC1
Total51

PGIMER Sangrur Vacancy 2025 (Group B & C – 63 Posts

Post NameGroupTotal Posts
Nursing OfficerB51
Store KeeperB1
Jr. Technician (Lab)B6
Sr. Administrative Assistant (UDC)C2
Jr. Administrative Assistant (LDC)C3
Total63

PGIMER Group B & C Eligibility & Pay Scale

Post NameQualification / ExperienceAge LimitPay Level (7th CPC)
Nursing OfficerB.Sc. (Nursing) OR GNM + 1 yr experience + Registered Nurse18–35 yrsLevel-7 (₹44,900–1,42,400)
Legal AssistantDegree in Law with 3 yrs experience with advocate18–30 yrsLevel-6 (₹35,400–1,12,400)
Jr. Technician (Lab/X-ray/etc.)B.Sc. in related stream / B.Sc. + Diploma18–30 yrsLevel-6
Technician (O.T.)B.Sc. in Operation Theatre/ Anaesthesia Technology18–30 yrsLevel-6
Dental Hygienist Grade-IIMatric + Diploma in Dental Hygiene + Registration + Desirable: 2 yrs exp.18–30 yrsLevel-6
Assistant DieticianM.Sc. in Food & Nutrition + 2 yrs experience18–30 yrsLevel-6
Store KeeperGraduate + MBA/PG in relevant subjects with 50%18–30 yrsLevel-6
ReceptionistDegree + PG Diploma in Journalism/PR + Desirable exp.18–30 yrsLevel-5
Junior AuditorB.Com with 55% + 2 yrs experience in Accounts18–30 yrsLevel-4
Sr. Administrative AssistantGraduate + Typing skills + 2 yrs service as LDC18–30 yrsLevel-4
Jr. Administrative Assistant12th + Typing skills (35 WPM Eng / 30 WPM Hindi)18–30 yrsLevel-2

PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपका एग्जाम होगा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे
  • मेडिकल टेस्ट होगा

PGIMER Chandigarh Group B & C Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment