IHMCL Engineer Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर, IHMCL Engineer मैं निकली बड़ी भर्ती, डायरेक्ट लिंक यहां पर

IHMCL Engineer Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से IHMCL Engineer Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 02 May 2025 (10:00 AM) तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 02 June 2025 (06:00 PM) तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

Indian Highways Management Company Limited (IHMCL), जो कि NHAI द्वारा बनाई गई एक कंपनी है, उसने Engineers (ITS) के 49 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। IHMCL देशभर में Electronic Toll Collection (ETC) और Intelligent Transport Systems (ITS) को लागू करने का काम करती है। ये मौका खासतौर पर उन इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए है, जिनके पास GATE 2025 का वैलिड स्कोर है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 2 जून 2025 रखी गई है। सिलेक्शन GATE 2025 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा, यानी जिनका GATE में अच्छा परफॉर्मेंस रहा है, उन्हें इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।

अगर आप इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं और सरकारी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया मौका है। आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें ताकि आपको सभी शर्तों और जरूरी दस्तावेजों की पूरी जानकारी मिल सके।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

IHMCL Engineer Recruitment 2025 Overview

Organization NameIndian Highways Management Company Limited (IHMCL)
Post NameEngineer (ITS)
Mode of SelectionBased on GATE 2025 Score
Total Vacancies49
EligibilityMale & Female
Application ModeOnline only
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

IHMCL Engineer Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

IHMCL Engineer Vacancy अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 02 May 2025 (10:00 AM) से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 02 June 2025 (06:00 PM) है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है।

IHMCL Engineer Recruitment 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

  • SC/ST: 5 years
  • OBC (NCL): 3 years
  • PwBD: 10 to 15 years based on category
  • Government employees: 5 years
  • Ex-servicemen: Military service + 3 years
  • Jammu & Kashmir domicile (1980–1989): 5 years

Read More Post: IDBI Junior Manager का रिजल्ट हुआ जारी, एक क्लिक में यहां से देखो अपना रिजल्ट

IHMCL Engineer Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

Gen/OBC/EWSRs 0/-
SC/ST/OtherRs 0/-

IHMCL Engineer Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

CategoryVacancies
UR21
OBC (NCL)13
SC07
ST03
EWS05
Total49

IHMCL Engineer Recruitment 2025 Essential Qualification

  • B.E./B.Tech in:
    • Information Technology
    • Computer Science
    • Electronics & Communication
    • Electrical
    • Instrumentation
    • Data Science / Artificial Intelligence
  • Valid GATE 2025 Score in CS, EC, EE, IN, or DA disciplines.

IHMCL Engineer Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • GATE 2025 स्कोर के आधार पर होगा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे
  • मेडिकल टेस्ट होगा

IHMCL Engineer Recruitment 2025 Apply Online

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment