IDBI Bank Jam Recruitment 2025: IDBI Junior Manager का रिजल्ट हुआ जारी, एक क्लिक में यहां से देखो अपना रिजल्ट

IDBI Bank Jam Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से IDBI Bank Jam Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 1st March 2025 तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 12th March 2025 तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

IDBI Bank ने Junior Assistant Manager (JAM) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये भर्ती Post Graduate Diploma in Banking and Finance (PGDBF) प्रोग्राम के जरिए हो रही है। इस भर्ती के तहत जो भी उम्मीदवार सिलेक्ट होंगे, उन्हें पहले एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में 6 महीने की क्लासरूम पढ़ाई होगी, फिर 2 महीने की इंटर्नशिप और आखिर में 4 महीने की ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग (OJT) दी जाएगी। ये ट्रेनिंग IDBI बैंक की अलग-अलग ब्रांच और ऑफिस में कराई जाएगी।

जब ये पूरा ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा, तब उम्मीदवारों को Junior Assistant Manager (Grade ‘O’) के पद पर काम पर रखा जाएगा।

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, तो ये एक बढ़िया मौका है। इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और उम्र भी तय लिमिट में होनी चाहिए। सिलेक्शन की प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन टेस्ट होगा और फिर इंटरव्यू लिया जाएगा।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं, वो IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें, ताकि सारी शर्तें और जरूरी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ जाएं।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

IDBI Bank Jam Recruitment 2025 Overview

Organization NameIDBI Bank
Post NameJunior Assistant Manager (JAM)
Advertisement No.PGDBF (Post Graduate Diploma in Banking and Finance)
Total Vacancies650
EligibilityMale & Female
Application ModeOnline only
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

IDBI Bank Jam Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

IDBI Bank Jam Vacancy अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 1st March 2025 से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 12th March 2025 है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है। इस भर्ती की एग्जाम डेट 6th April 2025 (Tentative) को जारी कर दी गई है।

IDBI Bank Jam Recruitment 2025 आयु सीमा

  • SC/ST: 5 years
  • OBC (NCL): 3 years
  • PwBD: 10 years
  • Ex-Servicemen: 5 years
  • 1984 Riot Affected Persons: 5 years

IDBI Bank Jam Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

General/OBC/EWS₹1050/-
SC/ST/PWD₹250/-

IDBI Bank Jam Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

Post NameTotal VacanciesQualification
Junior Assistant Manager (JAM)650Graduate

IDBI Bank Jam Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • ऑनलाइन टेस्ट
  • पर्सनल इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे
  • मेडिकल टेस्ट होगा

IDBI Bank Jam Recruitment 2025 Exam Pattern

SectionNo. of QuestionsMarksDuration
Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation606040 minutes
English Language404020 minutes
Quantitative Aptitude404035 minutes
General/Economy/Banking Awareness606025 minutes
Total200200120 minutes

IDBI Bank Jam Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment