DGAFMS Group C Recruitment 2025: DGAFMS भर्ती 113 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

DGAFMS Group C Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से DGAFMS Group C Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 07 January 2025 तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 06 February 2025 तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

अगर आप सरकारी नौकरी 2025 में दिलचस्पी रखते हैं और खासकर डिफेंस सेक्टर में काम करना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है। Directorate General of Armed Force Medical Services (DGAFMS) ने Group C पदों की भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 113 पद भरे जाएंगे। DGAFMS Group C Recruitment 2025 Notification 6 जनवरी 2025 को जारी हुआ था और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक स्वीकार किए गए।

इस भर्ती में LDC, MTS, Barber, Cook, Washerman, Chowkidar जैसे पद शामिल हैं, और ये सभी पोस्ट DGAFMS की आधिकारिक वेबसाइट dgafms.gov.in पर जाकर भरे जा सकते हैं। जो उम्मीदवार 10वीं पास हैं और Sarkari Naukri for 10th pass ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है।

Defence Ministry jobs के तहत आने वाली यह भर्ती एक स्थायी और सुरक्षित करियर देने का शानदार मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपनी तैयारी शुरू कर दें, क्योंकि एग्जाम की तारीख भी अब जारी हो चुकी है। Apply online for Group C posts का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव है।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

DGAFMS Group C Recruitment 2025 Overview

Organization NameDirectorate General of Armed Force Medical Service
Post NameGroup C Civilian posts
Notification Date6 January 2025
Total Vacancies113
Post CategoryDGAFMS Group C Recruitment 2025
Application ModeOnline only
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

DGAFMS Group C Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

Bank of Baroda SO Vacancy अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 07 January 2025 से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 06 February 2025 है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है।

DGAFMS Group C Recruitment 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

DGAFMS Group C Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

General/OBC/EWS₹0/-
SC/ST & Female Candidates₹0/-
PwBD Candidates₹0/-

DGAFMS Group C Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

Post NameVacancyQualification
Group C Posts113Check Notification

DGAFMS Group C Recruitment 2025 Exam Pattern

SubjectQuestionsMarks
Math2525
Reasoning2525
English2525
GK2525
Total100100

DGAFMS Group C Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपका एग्जाम होगा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे
  • मेडिकल टेस्ट होगा

DGAFMS Group C Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment