CSIR CRRI Recruitment 2025: दिल्ली CRRI भर्ती का नया अपडेट, आ गई Answer Key फटाफट देखो

CSIR CRRI Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से CSIR CRRI Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 22 March 2025 (10:00 AM) तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 21 April 2025 (05:00 PM) तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च – सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट (CSIR-CRRI) ने अलग-अलग एडमिनिस्ट्रेटिव पदों के लिए उत्तर कुंजी (Answer Key) से जुड़ा नोटिस जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान का मकसद जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर जैसे पदों पर कुल 246 वैकेंसी को भरना है।

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए पहले आवेदन कर चुके थे, वो अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और अगर किसी उत्तर में कोई आपत्ति है, तो तय समय के अंदर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से शुरू हुई थी और 21 अप्रैल 2025 तक चली थी।

यह भर्ती खास तौर से उन युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है जो एडमिन से जुड़े सरकारी पदों की तैयारी कर रहे हैं। अब उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो आंसर की अच्छे से जांच लें और अगर जरूरत हो तो समय रहते सुधार के लिए आवेदन करें।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

CSIR CRRI Recruitment 2025 Overview

Organization NameCSIR-CRRI, New Delhi
Post NameJunior Secretariat Assistant, Junior Stenographer
Advertisement No.CRRI/02/PC/JSA-JST/2025
Total Vacancies246
Salary/ Pay ScaleLevel 2 (JSA) & Level 4 (Jr. Steno)
Application ModeOnline only
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

CSIR CRRI Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

Bank of Baroda SO Vacancy अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 22 March 2025 (10:00 AM) से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 21 April 2025 (05:00 PM) है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है।

CSIR CRRI Recruitment 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 27 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

CSIR CRRI Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

General/OBC/EWSRs. 500/-
SC/ST/PwBD/Women/ESMRs. 0/-

CSIR CRRI Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

Post NameTotal VacanciesQualification
Junior Secretariat Assistant (Gen/F&A/S&P)181 ( (UR-95, OBC-45, SC-19, ST-11, EWS-11)12th Pass + Typing
Junior Stenographer65 (UR-32, OBC-17, SC-08, ST-03, EWS-05)12th Pass + Steno

CSIR CRRI Recruitment 2025 Exam Pattern

SubjectQuestionsMaximum MarksNegative Marking
General Intelligence & Reasoning50500.25 per wrong answer
General Awareness50500.25 per wrong answer
English Language & Comprehension1001000.25 per wrong answer
Total200200

Junior Secretariat Assistant Exam Pattern

Paper I (Qualifying in nature)

SubjectQuestionsMaximum MarksNegative Marking
Mental Ability Test100200No Negative Marking

Paper II (Merit-Based Evaluation)

SubjectQuestionsMaximum MarksNegative Marking
General Awareness501501 mark per wrong answer
English Language501501 mark per wrong answer

CSIR CRRI Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपका एग्जाम होगा
  • आपका स्किल टेस्ट लिए जाए
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे
  • मेडिकल टेस्ट होगा

CSIR CRRI Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment