BSHS CHO Recruitment 2025: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में निकलीं 4500 बड़ी भर्ती, CHO पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई

BSHS CHO Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से BSHS CHO Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 05 May 2025 (10:00 AM) तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 26 May 2025 (6:00 PM) तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने Community Health Officer के 4500 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी कर दिया है। ये भर्तियाँ National Health Mission (NHM) के तहत की जा रही हैं, जिससे गांव-गांव तक healthcare services को मजबूत किया जा सके। जो लोग लंबे समय से Government health jobs की तलाश में थे, उनके लिए ये एक शानदार मौका है।

आवेदन करने की प्रक्रिया 5 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 26 मई 2025 शाम 6 बजे तक Apply online कर सकते हैं। यह एक contractual job है लेकिन इसमें Public health officer salary भी काफी अच्छी मिलती है। Selection process में पहले Computer Based Test होगा और फिर document verification

अगर आप health department jobs या high paying government jobs की खोज कर रहे हैं, तो इस भर्ती को बिल्कुल मिस मत करिए। Official वेबसाइट पर जाकर healthcare career opportunities का फायदा उठाएं और अपना फॉर्म भरें।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

BSHS CHO Recruitment 2025 Overview

Organization NameBihar State Health Society (BSHS)
Post NameCommunity Health Officer (CHO)
Advertisement No.02/2025
Total Vacancies4500
EligibilityMale & Female
Application ModeOnline only
Job LocationAcross Bihar
Join Whatsapp ChannelJoin Now

BSHS CHO Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

BSHS CHO Vacancy अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 05 May 2025 (10:00 AM) से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 26 May 2025 (6:00 PM) है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है।

BSHS CHO Recruitment 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 47 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

Read More Post: DGAFMS भर्ती 113 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

BSHS CHO Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

General / BC / EBC / EWS₹500/-
SC / ST (Permanent residents of Bihar)₹125/-
All Female Candidates (Permanent residents of Bihar)₹125/-
PwBD (40% or more disability)₹125/-
Candidates from outside Bihar (Male/Female)₹500/-

BSHS CHO Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

CategoryVacancies
UR979
EWS245
SC1243
ST55
EBC1170
BC640
WBC168
Total4500

BSHS CHO Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपका एग्जाम होगा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे
  • मेडिकल टेस्ट होगा

BSHS CHO Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment