Bank of Baroda SO Recruitment 2025: BOB ने जारी किया SO रिजल्ट – सीधा लिंक यहां मिलेगा, जल्दी देखो

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से Bank of Baroda SO Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 19th February 2025 तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 21 March 2025 तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

Bank of Baroda ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये भर्ती बैंक के कई अहम विभागों जैसे IT, रिस्क मैनेजमेंट, फॉरेक्स, सिक्योरिटी और अन्य डिपार्टमेंट्स में प्रोफेशनल और अनुभवी लोगों को नौकरी देने के लिए की गई थी। इस भर्ती का मकसद ऐसे कैंडिडेट्स को चुनना था जिनके पास न सिर्फ जरूरी डिग्री हो, बल्कि उस फील्ड में काम करने का अच्छा खासा अनुभव भी हो।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से हुई थी और इसकी अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 रखी गई थी। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते थे, उन्हें बैंक की तरफ से जारी की गई योग्यता, उम्र सीमा और वर्क एक्सपीरियंस जैसी जरूरी शर्तों को पूरा करना जरूरी था।

बैंक ने चयन प्रक्रिया को तीन हिस्सों में बांटा था – सबसे पहले एक ऑनलाइन टेस्ट लिया गया, फिर इंटरव्यू और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद अब बैंक ने उसका फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया था, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा मौका था उन लोगों के लिए जो बैंकिंग सेक्टर में पहले से काम कर चुके हैं और अब बड़ी पोस्ट पर नौकरी पाना चाहते हैं।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 Overview

Organization NameBank of Baroda
Post NameSpecialist Officer (SO)
Advertisement No.BOB/HRM/REC/ADVT/2025/02
Total Vacancies518
EligibilityMale & Female
Application ModeOnline only
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

Bank of Baroda SO Vacancy अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 19th February 2025 से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 21 March 2025 है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है। इस भर्ती की एग्जाम डेट 17 मई 2025 को जारी कर दी गई है।

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 आयु सीमा

  • Minimum Age: 22 years
  • Maximum Age: 40 years (depending on the post)
  • Age Relaxation:
    • SC/ST: 5 years
    • PwBD (UR/EWS): 10 years
    • OBC (Non-Creamy Layer): 3 years
    • PwBD (SC/ST): 15 years
    • PwBD (OBC): 13 years

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

General/OBC/EWS₹600/-
SC/ST & Female Candidates₹100/-
PwBD Candidates₹100/-

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

Post NameTotal VacanciesQualificationExperience
IT Officers (Various)350B.E./ B.Tech./ MCA1-6 Years
Risk Management Officers35CA/ CFA/ MBA/ PGDM3-10 Years
Forex & Trade Officers97Graduation/ MBA3-10 Years
Security Officers36Graduation5 Years in Defence/ Police

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपका एग्जाम होगा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे
  • मेडिकल टेस्ट होगा

Bank of Baroda SO Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment