PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025: PFRDA Officer Grade ‘A’ भर्ती शुरू, जानिए आवेदन तिथि, पात्रता और चयन प्रक्रिया

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से PFRDA Assistant Manager Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 02 June 2025 तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 06 August 2025 तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने ऑफिसर ग्रेड ‘A’ (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती जनरल, फाइनेंस एंड अकाउंट्स, आईटी, रिसर्च (इकोनॉमिक्स/स्टैटिस्टिक्स), एक्चुरी, लीगल और राजभाषा (हिंदी) जैसे अलग-अलग विभागों के लिए की जा रही है। कुल 40 पद हैं, जिनके लिए भारत के योग्य नागरिक आवेदन कर सकते हैं।

ये एक शानदार मौका है उन युवाओं के लिए जो देश की पेंशन नियामक संस्था में अफसर पद पर काम करना चाहते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू होकर 6 अगस्त 2025 तक चलेगी। चयन तीन चरणों में होगा – प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू।

आवेदक अधिकतम दो अलग-अलग स्ट्रीम के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। जो लोग सरकारी क्षेत्र में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये एक बेहतरीन अवसर है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए PFRDA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025 Overview

Organization NamePension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA)
Post NameOfficer Grade ‘A’ (Assistant Manager)
Advertisement No.01/2025
Total Vacancies40
Application Dates02 July – 06 August 2025
Application ModeOnline only
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

ActivityDates
Online Application & Fee Payment02 July – 06 August 2025
Phase I Exam Date06 September 2025 (Saturday)
Phase II Exam Date06 October 2025 (Monday)
Interview (Phase III)To be notified
Call Letter Release (Phases I & II)Will be intimated via Email/SMS

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

UR/OBC/EWS₹1,000/- (including GST)
SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen/WomenNil

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

StreamVacanciesEducational Qualification (as on 31.07.2025)
General28Master’s in any discipline / Law / Engg. / CA / CS / CMA / CFA
Finance & Accounts2Graduation + CA / CS / CMA / CFA
Information Technology2Engg. (CS/IT/EC) / MCA / PG in IT / AI-ML
Research (Economics)1PG in Economics/Finance/Econometrics etc.
Research (Statistics)2PG in Statistics/Economics/Commerce etc.
Actuary2Graduation + Passed all 7 core actuarial subjects
Legal2Bachelor’s Degree in Law
Official Language (Rajbhasha)1Master’s in Hindi with English or related fields

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025 Exam Pattern

Phase I – Online Screening Exam

PaperSubjectsMarksQuestionsDuration
Paper IEnglish, Quantitative Aptitude, Reasoning, GA1008060 mins
Paper IIGeneral: Commerce, Management, Finance etc.
Other Streams: Respective Subject
1005040 mins

Phase II – Online Main Exam

PaperSubjectsMarksQuestionsDuration
Paper IEnglish (Descriptive – Drafting/Essay)100360 mins
Paper IIStream-specific MCQs1005040 mins

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • Phase I – Online Screening Exam (Objective)
  • Phase II – Online Examination (Objective + Descriptive)
  • Phase III – Interview

PFRDA Assistant Manager Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment