Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) Recruitment 2025: अबकी बार नौकरी की टेंशन खत्म! HKRN में अलग-अलग पदों पर भर्ती शुरू, देखें पूरी जानकारी

Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) Vacancy निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 02 July 2025 तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 11 July 2025 तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) नाम से एक नया सिस्टम शुरू किया है, ताकि राज्य के अलग-अलग सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, यूनिवर्सिटियों और संस्थाओं में ठेके पर कर्मचारियों की भर्ती आसानी से की जा सके।

अब जो लोग सरकार के किसी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी करना चाहते हैं, उन्हें अलग-अलग जगह भटकने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल – hkrnl.itiharyana.gov.in शुरू किया है, जहां से भर्ती की पूरी जानकारी और आवेदन की सुविधा दी जाएगी।

इस पोर्टल की देखरेख स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट करेगा। अब हरियाणा के नौजवान एक ही जगह से सरकारी ठेका नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वो भी पारदर्शी और आसान तरीके से। ये उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो सरकारी महकमे में काम करना चाहते हैं लेकिन रेगुलर भर्ती का इंतजार नहीं करना चाहते।

Flipkart Work Form Home JobsFilpkart Jobs
10th 12th Pass JobsPrivate Job

Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) Recruitment 2025 Overview

Organization NameHaryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN)
Post NameVarious Posts Under the Haryana Government Departments
Advertisement No.HKRN Recruitment 2025
Total Vacancies150
Post CategoryHKRN Vacancy 2025
Application ModeOnline only
Job LocationAll India
Join Whatsapp ChannelJoin Now

Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

Haryana Kaushal Rozgar Nigam 2025 अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 02 July 2025 से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 11 July 2025 है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है। इस भर्ती की एग्जाम डेट Notify Later को जारी कर दी गई है।

Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) Recruitment 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 42 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

GEN / OBC/ EWSRs. 236/-
SC / ST / FemaleRs. 236/-

Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

CriteriaMarks
Family Income Status40
Age of Candidate10
Additional Skill & Qualification05
Additional Education Qualification05
HSSC CET Pass Candidates10
Ease of Deployment10
Total80

Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment