IAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025: इंडियन एयर फोर्स ने निकाली ग्रुप C भर्ती, जानिए कैसे और कब भरना है फॉर्म

IAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है सरकार की तरफ से IAF Group C Civilian निकाल दी गई है। आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है हमने आपको पूरी जानकारी के साथ में इस पोस्ट के बारे में बताया है। यह 17 May 2025 तारीख से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 23 May 2025 तारीख है तो डेट जाने से पहले आप इस भर्ती के लिए अप्लाई जरूर करें तो चलिए जानते हैं अन्य जानकारी के बारे में…

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने ग्रुप-C सिविलियन पदों के लिए भर्ती का नया नोटिस जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 153 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी 17 से 23 मई 2025 के रोजगार समाचार पत्र में छपी है।

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो इस विज्ञापन के छपने की तारीख से 30 दिन के अंदर अपना फॉर्म भेज सकते हैं। यानी फॉर्म ऑफलाइन भरे जाएंगे और तय समय में पहुंच जाना जरूरी है।

इस भर्ती के तहत वायुसेना के अलग-अलग बेस या यूनिट में नौकरियां मिलेंगी। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये एक अच्छा मौका है।

ये भी पढ़ें: 10वीं-12वीं पास के लिए CISF Head Constable में विभिन पदों पर भर्ती, सैलरी और आवेदन यहां देखें

IAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationIndian Air Force
Post NameGroup-C Posts
Total Posts153
Notification Date17-23 May 2025 Employment Newspaper
CategoryIAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025
Official Websiteindianairforce.nic.in

IAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथि

IAF Group C Civilian Posts Jobs अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो यह यह भर्ती 17 May 2025 से शुरू हो गई है इस भर्ती की अंतिम तिथि 23 May 2025 है। इसलिए आपको टाइम जाने से पहले आपको इस भर्ती के लिए अप्लाई कर देना है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है आपको इस मौका को गवाना नहीं है।

IAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025 आयु सीमा

अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको आयु सीमा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आपकी अधिकतम आयु 25 वर्ष इतनी होनी चाहिए आपकी न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आगे आगे पढ़े। आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के द्वारा आयु में विशेष छूट भी दी गई है।

IAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

Gen/OBC/EWSRs 0/-
SC/ST/PWD/OtherRs 0/-

IAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025 योग्यता, पोस्ट डिटेल

Post NameVacanciesQualification
LDC1012th Pass + Typing
Hindi Typist0112th Pass + Hindi Typing
Cook1210th Pass + 1 Yrs Exp.
Store Keeper1612th Pass
Carpenter0310th Pass + Certificate in Related Trade
Painter0310th Pass + Certificate in Related Trade
MTS5310th Pass
Mess Staff0710th Pass
Laundryman0310th Pass
House Keeping Staff3110th Pass
Vulcaniser0110th Pass
Driver0810th Pass + HMV

IAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपका एग्जाम होगा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे
  • मेडिकल टेस्ट होगा

IAF Group C Civilian Posts Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें:

  1. सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको दे गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब आपके यहां पर अपने सभी दस्तावेज को अच्छे से दर्ज कर देना है।
  5. आपके यहां पर अपनी एप्लीकेशन फीस भी डाल देनी है।
  6. इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका फॉर्म भर जाएगा।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर लें।

Important Link

Leave a Comment